जांजगीर-चांपा। GC NEWS : शिवरीनारायण नगर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय शिवरीनारायण महोत्सव के अंतिम दिन ख्यात कवयित्री अनामिका अंबर अपनी ओजस्वी कविताओं का पाठ करेंगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 26 दिसंबर को महोत्सव के समापन दिवस पर अनामिका अंबर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।
गौरतलब है कि अनामिका अंबर देश की सबसे लोकप्रिय मंचीय कवयित्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कविताओं और गीतों से काव्य मंचों की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखा है। उनकी ओजस्वी और वीर रस से भरपूर कविताएं श्रोताओं में जोश और ऊर्जा का संचार करती हैं। उनकी प्रसिद्ध कविताएं “लाल चौक पर वंदे मातरम के नारे अब गूंजेंगे”, “हर बम से हर हर बम की बोली बात करेगी” और “सोने से लिख दी जाए कहानी” जैसी रचनाएं जनमानस में अत्यंत लोकप्रिय हैं।
इसके अलावा, सामाजिक विषयों पर लिखी उनकी कविताएं, जैसे बच्चियों से अत्याचार के खिलाफ “नन्ही कलियों पर उठे जो आँख, उसको फोड़ दो” और राजनीति पर आधारित “नहीं अब छल या धोखे की सियासत मान पाएगी” भी लोगों के बीच चर्चित हैं। शिवरीनारायण महोत्सव के दौरान अनामिका अंबर के काव्य पाठ को लेकर श्रोताओं में उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों को उम्मीद है कि महोत्सव के अंतिम दिन यह कार्यक्रम लोगों के लिए यादगार रहेगा।