कोरबा। CG NEWS : कोरबा जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत SECL कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति की गैरमौजूदगी में महिला ने अपने प्रेमी को घर बुलाया था, लेकिन यह रात उसकी जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई।
प्रेमी और महिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमी ने गुस्से में टंगिया से हमला कर महिला को दर्दनाक मौत दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतिका और आरोपी के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते अक्सर उनके बीच विवाद होता रहता था। बीती रात भी किसी बात पर बहस हुई, जो बाद में खौफनाक हत्याकांड में बदल गई। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।