रायपुर। CG NEWS : जल संसाधन विभाग की मांगों की अनदेखी से नाराज पेंशनर्स महासंघ ने 4 मार्च को विभाग का घेराव करने का ऐलान किया है। इसे लेकर राजधानी में महासंघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें रणनीति पर चर्चा की गई।
पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव की अध्यक्षता में बुधवार को राजधानी में बैठक हुई। महासंघ ने विभागीय भविष्य निधि में जमा राशि का ब्याज सहित भुगतान करने समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की योजना बनाई है।
लंबित प्रकरणों की अनदेखी
दैनिक वेतनभोगी सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक ने बताया कि जल संसाधन विभाग में 31 दिसंबर 1988 से पहले नियुक्त तृतीय व चतुर्थ वर्ग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों को नहीं माना, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।