रायपुर। CG Politics : नगर निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे (Mayor Meenal Choubey) ने शपथ ले ली है, इससे पहले उन्होंने कहा था कि पुराने कार्यकाल में हुए कार्यों की फाइलों की समीक्षा करवाएंगे। इस पर पूर्व महापौर एजाज ढेबर (Former mayor Ajaz Dhebar) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जो भी फाइल उन्हें खुलवाना है वह खुलवा सकते हैं हमने हर काम को बखूबी से किया है किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार उसमें नहीं है, वह उनकी इच्छा है और रही बात जवाब भी देने की अभी उनकी सरकार है शपथ ग्रहण हो जाने दीजिए 6 महीने उन्हें कार्य कर देने दीजिए उसके बाद पूरा साल पड़ा है उनके कार्यों को लेकर बात रखने के लिए।