रायपुर।Congress executive meeting : कांग्रेस कार्यकारिणी की अहम बैठक जारी है, जिसमें पार्टी के भीतर अनुशासनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, यह फैसला विधायक जुनेजा द्वारा पार्टी विरोधी बयानबाजी करने को लेकर लिया गया है। कांग्रेस नेतृत्व ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया है।
बैठक में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।