गरियाबंद। CG NEWS : शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गरियाबंद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के तहत पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग से आए विशेषज्ञ डॉ. अफाक कुरैशी ने “क्रिस्पर केस-9” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने जीन एडिटिंग तकनीक पर विस्तृत जानकारी साझा की, जिससे छात्रों को आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम शोध समझने का अवसर मिला।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सुनील कुमार यादव ने “न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग” पर रोचक व्याख्यान दिया। उन्होंने विज्ञान और अध्यात्म के आपसी संबंधों को उजागर करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर चर्चा की।
इसके अलावा, थीम आधारित रंगोली प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रदर्शनी में विज्ञान से जुड़े रोचक मॉडलों और नवाचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. तलवारे सहित अन्य गणमान्य शिक्षाविद् सी. एल. तारक, डॉ. जी. एस. दास, डॉ. खुशी देवांगन, डॉ. पूजा सिंह, डॉ. दीपक, करिश्मा, भागीरथ कुमार, उषा साहू, भंवर सिंह साहू, डॉ. सत्यम कुंभकार (संयोजक) एवं भुनेश्वर कुर्रे (सह संयोजक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेमानंद महिलांग द्वारा किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं नवीन वैज्ञानिक खोजों को प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में नए विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।