CG NEWS : राजनांदगांव जिले के लालबहादुर नगर और सड़क चिरचारी क्षेत्र के लगभग 45 गांव में लो – वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, तो वही ट्यूबवेल नहीं चलने से गांव में पेयजल की समस्या भी हो रही है। लगभग 45 गांव के सैकड़ो किसानों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है । वहीं समस्या के जल्द समाधान के लिए गुहार लगाई है।
जिले के लाल बहादुर नगर, सड़क चिरचारी, कोठी टोला, भरका टोला, गोविंदपुर सहित लगभग 45 गांव में लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, आलम यह है कि यहां पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के चलते कृषि कार्य प्रभावित हो गया है, फसले सूखने लगी है और किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सैकड़ो किसानों ने कहा कि लो-वोल्टेज की वजह से वह अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । खेतों में धान और दलहन की फसले लगी हुई है। सिंचाई नहीं होने से फसलों को नुकसान हो रहा है।
इस क्षेत्र में लो – वोल्टेज की वजह से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। किसान अपने खेतों में रतजगा कर पंप चलाने की कोशिश कर रहे हैं। आधी रात वोल्टेज आने पर चंद मिनट ही पंप चल पाता है, ऐसे में किसान खेत में ही रह रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि इन क्षेत्रों में ज्यादा ट्यूबवेल होने से ओवरलोड हो रहा है । इस क्षेत्र में 132 केवी का विद्युत सब स्टेशन सितंबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग समय को लेकर बिजली आपूर्ति हेतु व्यवस्था बनाई जाएगी, इसके लिए सीएसईबी इस पर प्लान बना रही है। किसानों के साथ बैठक कर समय निर्धारित किया जाएगा ।
विद्युत मंडल के अनुसार इस पूरे क्षेत्र में लगभग 15000 ट्यूबवेल है, जिसके चलते ओवरलोड हो रहा है और इस वजह से लो- वोल्टेज की समस्या आ रही है।