राजनांदगांव। CG NEWS : संस्कारधानी के वीर सपूत शहीद आरक्षक संदीप यदु की 11वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। संदीप यदु 28 फरवरी 2014 को दंतेवाड़ा जिले में नक्सली आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे। उनकी स्मृति में हाट-बाजार स्थित शहीद प्रतिमास्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शहीद की माता कुमारी बाई यदु ने भावुक होते हुए कहा कि उनका बेटा जहां भी होगा, उसे गर्व महसूस हो रहा होगा। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की आरती और राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहीद संदीप यदु के सम्मान में उनकी माता को शॉल और श्रीफल भेंट किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहा कि संदीप यदु का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनकी वीरता और साहस की गाथा सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी। शहीद के परिवार के सदस्यों में उनकी पत्नी गिरजा यदु और दोनों बच्चे सृष्टि व प्रिंस भी उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा में महापौर मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत और कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। उपस्थित जनसमुदाय ने संदीप यदु के बलिदान को नमन करते हुए उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने का संकल्प लिया।