सुकमा। CG NEWS : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सुकमा II द्वारा अंतरविद्यालय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना, टीम वर्क को बढ़ावा देना और विज्ञान के प्रति उनकी जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना था।
इस आयोजन में डीएवी सुकमा, ईएमआरएस सुकमा, आईएमएसटी सुकमा, केंद्रीय विद्यालय सुकमा, ईएमआरएस छिंदगढ़, मदर टेरेसा सुकमा और पीएम श्री जेएनवी सुकमा II (मेजबान टीम) सहित कुल सात स्कूलों की टीमें शामिल हुईं। प्रत्येक टीम में पाँच छात्र थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं आयोजन
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएसपी मनीष रात्रे द्वारा दीप प्रज्वलन और महान वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम जाटव ने स्वागत भाषण देते हुए विज्ञान के प्रति समर्पण और जिज्ञासा बनाए रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के क्विज़ मास्टर एवं समन्वयक मोहम्मद रफी ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी, जबकि टीजीटी विज्ञान हंसमुख जांगिड़ ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व को समझाया।
क्विज़ के विभिन्न चरण
प्रतियोगिता को चार राउंड में विभाजित किया गया:
1. भौतिकी राउंड – संचालक: दीक्षा चौधरी (पीजीटी – भौतिकी)
2.रसायन विज्ञान राउंड – संचालक: हंसमुख जांगिड़ (टीजीटी – विज्ञान)
3. जीवविज्ञान एवं दृश्य राउंड – संचालक: मोहम्मद रफी (पीजीटी – जीवविज्ञान)
4. रैपिड-फायर राउंड – संचालक: मोहम्मद रफी (पीजीटी – जीवविज्ञान)
छात्रों ने अत्यधिक उत्साह और ज्ञान का प्रदर्शन किया, जिससे प्रतियोगिता अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रही।
परिणाम एवं पुरस्कार वितरण
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पीएम श्री जेएनवी सुकमा की टीम विजेता बनी, जबकि मदर टेरेसा स्कूल सुकमा ने द्वितीय स्थान और केंद्रीय विद्यालय सुकमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि डीएसपी मनीष रात्रे ने विजेता टीम को बधाई दी और विज्ञान को जीवन में अपनाने के महत्व पर जोर दिया। विशेष अतिथि फारूक अली ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सुकमा जिले में इतनी उच्च गुणवत्ता की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता पहली बार देखी गई है।
कार्यक्रम के समापन पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट रजिया मोहम्मद (पीईटी – महिला) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। क्विज़ समन्वयक मोहम्मद रफी ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाली पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और छात्रों को आगे भी विज्ञान के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
सफल आयोजन का प्रमाण
इस प्रतियोगिता ने छात्रों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने और ज्ञान को व्यवहारिक रूप से लागू करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया। यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच बना, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।