बिलासपुर। CG News : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो रही है, लेकिन परीक्षा से ठीक 24 घंटे पहले बिलासपुर के 36 छात्रों का एडमिट कार्ड निरस्त कर दिया गया। तिलक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल के इन छात्रों का प्रवेश पत्र पहले जारी कर दिया गया था, लेकिन 75% से कम उपस्थिति का हवाला देते हुए बोर्ड ने उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी।
इस फैसले से छात्रों और उनके परिजनों में नाराजगी फैल गई। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया। मामला उपमुख्यमंत्री अरुण साव तक पहुंचा, जिसके बाद ABVP ने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध जताया। जिसके बाद नतीजा ये निकला कि छात्र नियमित नहीं बल्कि प्राइवेट परीक्षा देंगे।