बिलासपुर। CG NEWS : रतनपुर के खूंटाघाट बाईपास रोड किनारे अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सूरज खैरवार के रूप में हुई है, जो सुबह से घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। पुलिस को हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रतनपुर के खूंटाघाट बाईपास रोड पर दबकी पुल के पास एक अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान सूरज खैरवार के रूप में हुई, जो मजदूरी का काम करता था। शुरुआती जांच में हत्या कर शव जलाकर फेंकने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।