CG NEWS : राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 6 शांति नगर से नवनिर्वाचित पार्षद सुनील साहू पर चाकू से हमला किए जाने के मामले को लेकर वार्ड के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती देख चिखली पुलिस चौकी का घेराव किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पांच वार्डो के नवनिर्वाचित पार्षद इस अंदोलन में शामिल हुए।
आपको बता दें कि शहर के शांति नगर वार्ड नंबर 6 में संपन्न हुए पार्षद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत और कांग्रेस प्रत्याशी की हार होने से यह मामला रंजिश में बदल गया है। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित पार्षद सुनील साहू ने कांग्रेस के प्रत्याशी देवेश वैष्णव पर मतदाताओं के साथ गाली गलौच का आरोप लगाया है। इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी सहित अन्य लोगों के खिलाफ बीते 22 फरवरी को चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से वार्ड के लोगों में नाराजगी है।
चिखली पुलिस चौकी का घेराव करने पहुंचे पार्षद सुनील साहू ने कहा कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी देवेश वैष्णव वार्ड के लोगों को अपनी दादागिरी दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि उसके द्वारा मतदाताओं से गाली गलौज की जा रही है, कुछ दिन पहले वार्ड के एक अधिवक्ता के साथ तूने मुझे वोट नहीं दिया है कह कर मारपीट किया गया था। वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा किए गए वृक्षारोपण के पेड़ों को भी उसने कटवा दिया। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर भी करवाई गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं गवाही था तो देर रात लगभग 12:30 बजे उसके लोगों ने मुझ पर चाकू से हमला किया।
पुलिस चौकी का घेराव करते हुए वार्ड के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी और उनके अन्य साथियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की, वही पुलिस अधीक्षक को पुलिस चौकी बुलाने की मांग पर लोग अड़े रहे और थाने के गेट पर बैठकर घंटों प्रदर्शन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मौके पर पहुंचने के बाद वार्ड के लोगों ने उनके सामने अपनी बात रखी।
इस मामले में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक का कहना है कि हमले के मामले में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर उचित वैधानिक कार्रवाई होगी । पेड़ काटने और गाली गलौच के मामले में पहले ही एफ आई आर हो चुकी है।
वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के प्रत्याशी देवेश वैष्णव और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कन्हैया सुनील साहू को 1209 मत मिले थे, दोनों को बराबर मत मिलने से फैसला टाई हो गया था । इसके बाद लाटरी पद्धति से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई थी।