गरियाबंद पुलिस में सेवा देते हुए सूबेदार, उप निरीक्षक एवं उप निरीक्षक (स्पेशल ब्रांच) के पद पर चयनित हुए पांच पुलिस जवानों को पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा सहित अन्य अधिकारियों ने सम्मानित कर ससम्मान विदाई दी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में एएसपी जितेंद्र चंद्राकर, डीएसपी गरिमा दादर, डीएसपी गोपाल वैश्य और रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर की उपस्थिति में मनीष साहू (उप निरीक्षक), अखिलेश पटेल (सूबेदार), कमल नारायण साहू (सूबेदार), खोमेश्वर नागवंशी (सूबेदार) और प्रकाश चंद्रा (स्पेशल ब्रांच) को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
उल्लेखनीय है कि ये पुलिस जवान गरियाबंद पुलिस में आरक्षक के पद पर कार्यरत रहते हुए उच्च पदों के लिए तैयारी कर रहे थे। उनकी सफलता से अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी। अधिकारियों ने आशा जताई कि वे नई जिम्मेदारियों में भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे और विभाग का गौरव बढ़ाएंगे