कांकेर। CG NEWS : भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में मंगल भवन की दशा बहुत ही दयनीय है। यह भवन किसी भी कार्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन इसकी देखरेख में नगर पंचायत पूरी तरह से विफल साबित हुई है। यह भवन मुख्य चौक पर स्थित है, जो कि नगर पंचायत की देखरेख में है। कुछ समय पहले इसका टेंडर निकाला गया था, जिसे 3 साल लीज पर देने हेतु नीलामी प्रक्रिया की गई थी नीलामी होने के उपरांत आज दिनांक तक बोलीदार के साथ एग्रीमेंट नहीं किया गया है सूचना अनुसार बोलीदार द्वारा पहली किस्त भी जमा की जा चुकी है, परंतु आज दिनांक तक बोलीदार को भवन सुप्रीत नहीं किया गया है, जिस वजह से लाखों रुपए की राशि से बना हुआ मंगल भवन का अब देखरेख नहीं हो पा रहा है और न ही नगर पंचायत को किसी भी प्रकार की आय हो रही है ।जो कि नगर पंचायत की अधिकारियों की चूक को दर्शाता है।
देख रखना होने से मंगल भवन की दशा खराब
मंगल भवन की दशा बहुत ही खराब है। कुछ समय पहले ही यहां नया दरवाजा लगाया गया था वह भी अब बंद नहीं होता, जिससे ठेकेदार के कार्य और उन अधिकारियों पर भी सवाल उठता है जिन्होंने यह कार्य करवाया था। साथ ही भवन के अंदर दरवाजे टूटे हुए हैं, बिजली के बोर्ड खुले हुए है,बाथरूम में पानी नहीं आ रहा है, और गंदगी फैली हुई है। रात के समय यह भवन शराबियों के शराब पीने का अड्डा बनकर रह गया है। इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर पंचायत सीएमओ को इस ओर नजर डालनी चाहिए या कांकेर कलेक्टर को एक बार इस चीज का निरीक्षण करना चाहिए।
भानुप्रतापपुर नगर वासियों के लिए मंगल भवन बहुत महत्वपूर्ण है। और इस भवन का ठीक हो जाना एक बहुत बड़ी समस्या दूर हो जाने जैसा है।