सरगुजा-अंबिकापुर। CG NEWS : नगर पालिक निगम अंबिकापुर के नवनिर्वाचित महापौर व पार्षद कल 2 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह के समक्ष्य शपथ ग्रहण करेंगे, ये कार्यक्रम पीजी कॉलेज, हॉकी स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित होगी। सीएम सुबह 9:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर 10: 55 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड अंबिकापुर पहुंचेंगे। 11 से 12:00 बजे तक नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षद गणों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 12:05 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड हेलीपेड अंबिकापुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।