धमतरी। CG NEWS : धमतरी जिले के नगरी जनपद पंचायत के पदाधिकारी एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि कुपोषण जन जागरूकता को लेकर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगे। यह कार्यशाला 5 और 6 मार्च को आयोजित की जा रही है।
गौरतलब है कि मोबाइल क्रेचर्स संस्था द्वारा ‘लइका घर’ का संचालन जनपद पंचायत नगरी क्षेत्र में विगत वर्षों से किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य 1 से 3 वर्ष के बच्चों में कुपोषण की समस्या को समाप्त करना है। शासन और महिला बाल विकास विभाग द्वारा इस दिशा में कार्य किया जा रहा है, लेकिन लइका घर के माध्यम से छोटे बच्चों के सुपोषण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
इस कार्यशाला में नगरी जनपद पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती दिनेशवरी, उपाध्यक्ष हुमीत कुमार लिमजा, महिला बाल विकास सभापति श्रीमती सुलोचना साहू, ग्राम पंचायत फरसिया के उपसरपंच शिवदयाल साहू समेत अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा कुपोषण निवारण के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा और इससे संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान और अनुभव को नगरी जनपद पंचायत के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में लागू कर कुपोषण उन्मूलन के लिए जनजागरण अभियान चलाएंगे।