मैनपुर। क्षेत्र में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। आज दोपहर करीब 12:30 बजे एक और बड़ी दुर्घटना सामने आई, जब 36 वर्षीय दौलत राम ठाकुर अपने निजी कार्य से मैनपुर से शोभा जा रहे थे। इसी दौरान मैनपुर पेट्रोल पम्प के मोड़ के सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनका पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया।जिसे रायपुर रेफ़र की तैयारी की जा रही है
घटना की जानकारी मिलते ही मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है।