रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई समेत विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी तनातनी अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। इस बार बहस किसी गंभीर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को लेकर नहीं, बल्कि हिंदी की वर्तनी को लेकर हो रही है।
भाजपा ने कांग्रेस की एक सोशल मीडिया पोस्ट में वर्तनी की गलती निकालते हुए तंज कसा, जिसके बाद कांग्रेस ने भी पलटवार किया। भाजपा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए लिखा,
“प्रिय INC छत्तीसगढ़, एक पढ़ा-लिखा एक्स हैंडलर रखिए, जो कम से कम हिंदी सही-सही लिख-पढ़ सके। सही शब्द ‘कवयित्री’ है, ‘कवियित्री’ नहीं।”
भाजपा के इस कटाक्ष पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा खुद को सबसे ज्यादा बुद्धिमान समझती है। उन्होंने कहा,
“भाजपा को ऐसा लगता है कि पूरे देश में उनसे ज्यादा बुद्धिमान कोई नहीं है। पहले अपने अंदर झांक लें। अगर खुद को बुद्धिमान समझते हैं तो बधाई, लेकिन देश के आर्थिक विकास और जनता के हित में कांग्रेस का योगदान भाजपा से कहीं अधिक है।”
सोशल मीडिया पर इस बहस ने तेजी से तूल पकड़ लिया है। भाजपा समर्थक इसे कांग्रेस की लापरवाही बता रहे हैं, तो कांग्रेस के समर्थकों का कहना है कि असली मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा ऐसी बातों को तूल दे रही है।
राजनीतिक दलों के बीच भाषा को लेकर इस तरह की बहस पहले भी होती रही है, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में यह चर्चा सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर वायरल हो गई है।