बिलासपुर | CG Video : शहर सरकारी स्कूल में बच्चों से मजदूरी का वीडियो वायरल हो रहा हैं , ये तस्वीरें सरकार के उन दावों को चकनाचूर कर रही हैं, जहां बच्चों को स्कूल में शिक्षा देने की बात होती है. लेकिन बिलासपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिर्गिट्टी में पढ़ाई के नाम पर बच्चों के हाथों में किताबें नहीं, फावड़ा और तसले थमा दिए गए हैं.
छोटे-छोटे मासूम बच्चों से मिट्टी खुदाई का काम कराया जा रहा है, और ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो चुका है. बिलासपुर के सिर्गिट्टी इलाके के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को मिट्टी खुदाई का काम सौंप दिया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे स्कूल की लापरवाही की पोल खुल गई.