बिलासपुर। CG CRIME NEWS : जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़गन के सतनामी मोहल्ले में जमीन विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान खेमाराम बंजारे (26) के रूप में हुई है, जो चार बच्चों का पिता था। बताया जा रहा है कि गांव के ही मुकेश अंचल, श्याम अंचल, लक्ष्मण अंचल और सीता अंचल के साथ रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।
रविवार को मृतक के घर के बाजू में जाने वाले रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने खेमाराम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। खून से लथपथ खेमाराम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। चार छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से पूरे गांव में गमगीन माहौल है।