जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित शहीद महेन्द्र कर्मा बस्तर विश्व विद्यालय में विज्ञान दिवस के अवसर युवा शक्ति, विकसित भारत एवं विज्ञान विषय पर इसरो द्वारा ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और फेकल्टी भी शामिल हुए। वर्कशॉप में अमेरिकी प्रो विक्टर आर बाकर ने बाढ़ और उससे संभावित खतरे, संबंधित खोज एवं शोध की आवश्यकता से युवा पीढ़ी को अवगत कराया। भूगोल अध्ययनशाला के इस अयोजन में संयोजक डॉ. सजीवन कुमार, समन्वयक डॉ राकेश कुमार खरवार, गौरी देवांगन सहित अन्य शामिल हुए।