जांजगीर-चांपा। CG NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिलेभर में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कुथुर में भी पंचायत भवन में गरिमामयी शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
ग्राम पंचायत कुथुर की नव निर्वाचित महिला सरपंच **राजनंदनी** ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर उन्होंने सभी महिला पंचों का गुलाब के फूल से और पुरुष पंचों का फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही, सभी पंचों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
शपथ ग्रहण के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। पटाखों की गूंज और फूलों की वर्षा के बीच कार्यक्रम में पूरे गांव का उल्लास देखने लायक था।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कुथुर एक बड़ी पंचायत है और लगभग 35 वर्षों बाद गांव को एक शिक्षित महिला सरपंच मिली है। जनता ने विकास के प्रति उनके दृष्टिकोण और सेवा भाव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच राजनंदनी ने कहा, _”गांव के विकास के लिए मैं पूरी निष्ठा से काम करूंगी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगी।”_ कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।