अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खोरपा गांव के पास की गई, जहां जुए का अवैध अड्डा संचालित हो रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में से छह पाटन क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी अभनपुर थाना क्षेत्र का निवासी है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, एक क्रेटा कार, 7 बाइक और करीब 1,29,000 रुपए नगद बरामद किए हैं। इस अवैध गतिविधि की शिकायत बीते कई दिनों से मिल रही थी, जिसके आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की।
इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी ने किया, जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं, जिन पर आगे की जांच जारी है। अभनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुए के अवैध कारोबार पर बड़ी चोट मानी जा रही है।