गरियाबंद। जनपद पंचायत गरियाबंद के नए अध्यक्ष के रूप में सोहन लाल ध्रुव का चयन किया गया है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मुर्रा को 4 वोटों से हराकर यह पद हासिल किया। चुनाव में कुल 16 जनपद पंचायत सदस्य थे, जिनमें से 10 ने सोहन लाल ध्रुव के पक्ष में मतदान किया, जबकि राकेश मुर्रा को 6 वोट मिले।
सोहन लाल ध्रुव इससे पहले ग्राम पंचायत बारुला के सरपंच रह चुके हैं और उन्होंने फुलकारा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उनके चुनाव जीतने के बाद आज सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें जनपद पंचायत गरियाबंद का नया अध्यक्ष चुना।
*
*(१) सोहन लाल ध्रुव बारूला*
*(२) श्री मति फुलेश्वरी ध्रुव नागाबुडा*
*(३) श्री मति बबीता सेन नहरगांव*
*(४) लेखराम साहू हरदी*
*(५) श्री गणेश राम ध्रुव बेनकुरा*
*(६) श्री पंचराम ध्रुव आमदी द*
*(७) श्री मति नूतन ठाकुर आमझर*
*(८) श्री मति ममता मरकाम घटौद*
*(९) श्री मति राधा नागेश जंगल धवलपुर*
*(१०) मुकेश कुमार सूर्यवंशी जी छिंदौला*
उनकी जीत पर समर्थकों में खुशी की लहर है। निर्वाचन प्रक्रिया के बाद उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।