बिलासपुर। CG CRIME NEWS : जिले के चौकी बेलगहना थाना कोटा अंतर्गत जोबापारा सेमरी गांव में साइकिल विवाद के चलते युवक की हत्या कर शव जलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मिलाप सिंह भैना के गायब होने की रिपोर्ट उसकी मां ने दिनांक 28.02.25 को दर्ज कराई थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी सतबीर यादव और देवनाथ यादव ने मृतक को साइकिल न लौटाने की बात पर गुस्से में आकर घर बुलाया और लकड़ी के डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को अजगरमाडा जंगल के पोखर गड्डे में ले जाकर लकड़ी और गोबर कंडे से जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। घटनास्थल से जले हुए अवशेष, हड्डी, चप्पल और गमछा बरामद किए गए, जिनकी पहचान मृतक के परिजनों ने की। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और साइकिल भी बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।