Maruti Swift VS Tata Punch: भारतीय कार बाजार में टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift ) दोनों गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड है. इन दोनों गाड़ियों पर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं. पिछले साल टाटा पंच मोस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं मारुति की भी गाड़ी की बिक्री काफी अच्छी रही थी. ये दोनों गाड़ियां एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही है. ऐसे में आपके लिए कौन सी गाड़ी बेस्ट रहेंगे ये इसकी कीमत और फीचर्स को देखकर आप खुद तय कर सकते हैं. आइए जानते हैं
Tata Punch में 1199 सीसी का 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है, जो 6,000 rpm पर 87.8 PS की पावर और 3,150-3,350 rpm पर 115 Nm का टॉर्क निकालकर देता है. इन गाड़ियों में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. टाटा पंच की माइलेज की बात करूं तो ये गाड़ी 19-20 kmpl की माइलेज भी देती है.
टाटा पंच सेफ्टी के मामले में भी काफी बेहतर गाड़ी है. ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है. टाटा की इस गाड़ी में डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके साथ-साथ इसमें छोटे बच्चे के लिए ISOFIX और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स का ऑप्शन मौजूद है. इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.
Maruti Swift का इंजन
मारुति स्विफ्ट के इंजन की बात करूं तो इसमें 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में मौजूद है. ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन में 24.80 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 25.75 kmpl का माइलेज देने की ताकत रखता है. इसके साथ-साथ इस कार के CNG मोड में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 32.85 km/kg की माइलेज मिल जाता है.
Maruti Swift के फीचर्स और कीमत
मारुति स्विफ्ट में टाटा पंच की तुलना में ज्यादा एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार में कुल 6 एयरबैग्स को शामिल किया गया है, पहले इस कार में भी दो एयरबैग्स ही थे. इसके साथ-साथ इस कार में हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX और रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर्स भी दिया गया है. Euro NCAP से क्रैश टेस्ट में मारुति स्विफ्ट को -स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है. इस कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस है.