गरियाबंद। जिले में फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। थाना फिंगेश्वर पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर 59 लाख 25 हजार रुपये की ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले की शिकायत नेवेन्द्र कुमार सिन्हा (निवासी केन्द्री, अभनपुर) ने की थी, जिनसे आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए जमीन का सौदा कर रकम वसूल ली थी। पुलिस जांच में पाया गया कि हरिराम साहू, मनीराम मिरी, वासुदेव साहू, ध्रुव कुमार निषाद और कौशल टंडन ने मिलकर यह साजिश रची थी।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम:
• आरोपियों ने खसरा नंबर 2835, 2850 और 50 की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने की साजिश रची।
• हरिराम साहू ने शत्रुहन साहू के नाम से फर्जी आधार कार्ड तैयार किया और खुद को असली मालिक बताकर सौदा किया।
• रजिस्ट्री के दौरान 50 हजार रुपये एडवांस और कुल 59.25 लाख रुपये (चेक से 25.87 लाख व नकद 33.38 लाख) प्राप्त किए।
• जब पीड़ित ने असली मालिक से संपर्क किया तो ठगी का खुलासा हुआ।
पुलिस ने ऐसे दबोचा गिरोह:
शिकायत की जांच के बाद धारा 318, 319, 336(3), 338, 340(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. **हरिराम साहू (52), निवासी बासीन, थाना फिंगेश्वर