रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और बुनियादी सुधारों के लिए रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, राष्ट्रीय राजमार्ग और नगर निगम विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में सांसद अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र की सड़कों की वर्तमान स्थिति और संबंधित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। विशेष रूप से वीआईपी चौक और रिंग रोड पर लगातार लगने वाले ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सर्विस रोड को हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, कमल विहार समेत अन्य आवश्यक स्थानों पर ग्रेट सेप्रेटर (Great Separator) बनाने के लिए अधिकारियों से योजना तैयार करने को कहा।
सांसद ने राजधानी में चार से अधिक ओवरब्रिज और कचना सहित विभिन्न क्षेत्रों में पांच से अधिक अंडरपास निर्माण पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा, रायपुर – बलौदा बाजार – सारंगढ़ रोड के उन्नयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए और वीआईपी रोड की सर्विस लेन को जगह-जगह खोलने के आदेश दिए।
सांसद अग्रवाल ने रायपुरवासियों को ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्याओं से राहत दिलाने के लिए एक समग्र कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से लंबित कार्यों की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि इन मुद्दों को आगामी लोकसभा सत्र में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के सामने उठाया जाएगा। साथ ही, स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्यों में तेजी लाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “राजधानी रायपुर को आधुनिक और सुगम यातायात प्रणाली से युक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”
बैठक में प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई श्री दिग्विजय सिंह, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता श्री वी के भतपैहरी, कार्यपालन अभियंता श्री राजीव नशीने, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के संयुक्त निदेशक श्री विनीत नायर, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशाषी अभियंता श्री एस एस मांझी, कार्यपालन अभियंता श्री गोविंद अहिरवार, और नगर निगम कमिश्नर श्री अविनाश मिश्रा उपस्थित रहे।