रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) में फूट पड़ चुकी है। आज दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी डाॅ0 रेणु जोगी पार्टी मीटिंग ले रही हैं। जिसमें विधायकों का रोष सामने आया है, इनमें देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा शामिल हैं। विधायक शर्मा का कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी अकेले पार्टी को चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मरवाही उपचुनाव से उन्हें सबक लेना चाहिए।
विदित है कि अमित जोगी ने इन दोनों विधायकों को लेकर बगैर नाम लिए टिप्पणी की थी, जिसे लेकर जनता कांग्रेस के विधायकगणों की नाराजगी सामने आई है। चर्चा इस बात की भी है कि जनता कांग्रेस की कमान अब रेणु जोगी संभालेंगी। हालांकि इस पर निर्णय बैठक में लिया जाएगा, जिसकी जानकारी बैठक समाप्त होने के बाद ही बाहर आ पाएगी।
उल्लेखनीय है कि मरवाही उपचुनाव से ठीक पहले देवव्रत सिंह के कांग्रेस प्रवेश की अटकलें तेज हो गईं थी, जिस पर विधायक देवव्रत सिंह ने कहा था कि उनका मूल कांग्रेस ही है और दिवंगत अजीत जोगी भी कांग्रेस से खुद को अलग नहीं कर पाए थे। वहीं बदली हुई परिस्थितियों में रेणु जोगी और अमित जोगी का भाजपा को समर्थन दिया जाना, इन विधायकों को रास नहीं आया था, जिसकी वजह से पार्टी में कलह का दौर शुरू हो गया था। अब वही कलह बड़े विवाद के तौर पर सामने आ रहा है।