शिवरीनारायण। CG NEWS : छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज सहारा व्यवस्था परिवार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के चयनित छात्रों ने भाग लिया था और सभी ने प्रथम स्तर की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की।
इन विद्यार्थियों को शिवरीनारायण नगर केवट निषाद समाज द्वारा प्रमाण पत्र, मोमेंटो और पारितोषिक राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नव-निर्वाचित पार्षद विनोद शर्मा, पार्षद सत्येंद्र केवट, पार्षद ओमप्रकाश साहू, पार्षद चेतन विक्की सोनी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव के. वा., पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश सोनी, पार्षद योगेश आदित्य तथा समाज के नव-निर्वाचित सरपंच गिधौरी गोलू केवट एवं प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतारे उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य परीक्षा प्रभारी एवं युवा समाजसेवी उग्रेश्वर गोपाल केवट, डॉक्टर मनहरण केवट, अजय कुमार केवट, श्रीमती चंद्रानी केवट, जेठूराम केवट, रमेश चंद्र केवट, जितेंद्र केवट सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों को साल, श्रीफल, पुष्पहार और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
मीडिया से बात करते हुए उग्रेश्वर गोपाल केवट ने बताया कि यह आयोजन प्रदेश नेतृत्व में तीसरे वर्ष आयोजित किया गया था। आगामी वर्ष, दिसंबर 2025 में चतुर्थ ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें और अधिक संख्या में छात्र भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में भाग लेने वाले अधिकतर छात्र शिवरीनारायण और उसके आसपास के गांवों से थे।
इस सम्मान समारोह ने क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया और समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा दिया।