जांजगीर चंम्पा | CG: जिले के शिवरिनारायण थाना अंतर्गतग्राम कचंदा मे आज तब हड़कंप मच गया जब गांव के 21 वर्षि सुनील यादव के लाश गांव के बहरा खा र मे नीम के पेड़ मे लाइलोंन की रस्सी से फासी मे लटकते मिला है सूत्रों के बताये अनुसार मृतक सुनील यादव का शादी लग चूका था 1 मार्च को उसको सगाई मे जाना था. मृतक के पिता जी ने कहा की तुम तालाब से नहा धोकर आ जाओ फिर हम लोग तुम्हारा सगाई मे गांव चलेंगे !
मृतक सुनील यादव तालाब नहाने चला गया जिसकी लाश आज बुधवार को गांव कचंदा के बहरा खार मे एक लिम के पेड़ मे लटकती हुई मिली है! मृतक चार रोज से घर से गायब था आपको बता दे की लाश के बदबू आने से ग्रामीणो को पता चला इसकी जानकारी तत्काल शिवरीनारायण थाना को दी गई
थाना शिववरिनारयण पुलिस जाँच कर लाश को पोस्टमाडम के लिए शिवरीनारायण मरचुरी भेज दिया गया है.