रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए टैक्स वसूली अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को जोन-10 के वार्ड नंबर 52 में बड़ा एक्शन लिया गया। संपत्तिकर न भरने पर आनंद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया, जबकि वीआईपी मार्ग, अमलीडीह स्थित दी लीविंग रूम एंड ग्रीन कैफे की संचालिका को नोटिस जारी किया गया है।
नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश और अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त राजस्व डॉ. अंजलि शर्मा, राजस्व अधिकारी खीरसागर नायक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
5 साल से नहीं चुकाया 5.92 लाख का टैक्स, रेस्टोरेंट हुआ सील
राजस्व विभाग के अनुसार, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 में स्थित आशुतोष शर्मा की फर्म आनंद रेस्टोरेंट पिछले 5 वर्षों (2019-20 से) से 5,92,354 रुपये का संपत्तिकर नहीं चुका रही थी। नगर निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने और अंतिम सूचना दिए जाने के बावजूद टैक्स जमा नहीं किया गया। इसके बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट को सील कर दिया।
ग्रीन कैफे को दी गई अंतिम चेतावनी
इसके अलावा, वीआईपी रोड, अमलीडीह स्थित दी लीविंग रूम एंड ग्रीन कैफे की संचालिका ज्योति केशवानी को नगर निगम ने डिमांड बिल/नोटिस जारी किया है। उन्हें तीन दिनों के भीतर अपनी प्रॉपर्टी आईडी अपडेट कर संपत्तिकर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो वार्षिक भाड़ा मूल्य तय कर नया बिल जनरेट किया जाएगा।
बड़े बकायेदारों पर लगातार होगी कार्रवाई
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बड़े बकायेदारों पर सीलबंदी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बुधवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान जोन-10 के सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल और जोन-10 राजस्व विभाग के अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।