कांकेर। CG: जिले के माकड़ी खुना में तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बुधवार शाम करीब 4 बजे बाजार चौक स्थित एक मकान की दीवार पर तेंदुआ चढ़ा और आंगन में मौजूद मुर्गे को शिकार बना लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मकान मालिक जय प्रकाश के अनुसार, तेंदुआ पहले गली के कुत्तों को दौड़ाता दिखा, फिर मुर्गे के पीछे पड़ा। डर से मुर्गा अंगूर के पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन तेंदुए ने दीवार पर चढ़कर उसे पकड़ लिया और लेकर भाग गया। इस घटना से इलाके में भय का माहौल है, ग्रामीण वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।