रायपुर। CG VIDHANSABHA : प्रदेश के जिला पंचायत, नगर पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी का मामला आज सदन में गूंजा। विपक्ष के सदस्य भूपेश बघेल, अनिला भेड़िया, सावित्री मंडावी, द्वारकाधीश यादव, उमेश पटेल ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि इन चुनावों में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। जहां भी कांग्रेस के सदस्य अधिक हैं वहां चुनाव निरस्त कर दिया है। अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। विपक्ष ने इस पर सरकार से जवाब मांगा परन्तु सरकार से कोई जवाब नहीं आने पर विपक्ष के सभी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।