मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महेंद्र कुमार देवांगन ने 2 साल पहले दूसरे जाति की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था. दोनों युवक के गांव अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के भाटागांव में रहने लगे. शादी के 6 महीने बाद अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मृतक की पत्नी ने उसे छोड़कर मायके चली गई, जो अब तक वापिस नहीं लौटी. इस बीच में युवक कई बार उसे मनाकर घर वापिस लाने ससुराल गया, लेकिन उसकी पत्नी ने मना कर दिया. इस बार भी जब पत्नी ने साथ चलने से इंकार कर दिया, तो युवक ने उसी के गांव में खुदखुशी कर ली. फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.