Aaj Ka Rashifal : आज 07 मार्च का दिन है और हिंदू पंचांग के अनुसार आज फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। आज के दिन रोहिणी नक्षत्र और विष्कंभ योग के साथ कई तरह के शुभ संयोग बन रहे हैं। आज के दिन कुछ राशि वालों को विशेष लाभ तो कुछ को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आचार्य मानस शर्मा बता रहे हैं चंद्र राशि पर आधारित मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए आज का राशिफल।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है। पारिवारिक समस्याओं फिर से सिर उठाएंगी। वरिष्ठ सदस्य आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आपको किसी पुरानी नौकरी का ऑफर आने से आप तुरंत उसे ज्वाइन ना करें। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपने यदि किसी पर आंखों मूंदकर भरोसा किया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपको अपने कामों को लेकर धैर्य व संयम रखने की आवश्यकता है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें जीत मिलेगी। पारिवारिक समस्याएं आपको परेशान करेंगी। आप संतान को लेकर कहीं पिकनिक आदि पर जा सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग यदि रिश्ते में नयापन ला सके, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे, जो आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आपको किसी काम में जोखिम चल रहा था, तो उससे आपको बचना होगा। संतान की नौकरी को लेकर आपको टेंशन रहने वाली है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं। आपको यदि कामों में कुछ कठिनाइयां आ रही थीं, तो वो भी दूर होंगी। जीवनसाथी का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपनी किसी मन की इच्छा को लेकर माताजी से बातचीत कर सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से भरा रहने वाला है। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। आपको अपने कामों को लेकर प्लानिंग करने की आवश्यकता है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। आपको किसी पारिवारिक मामले को घर से बाहर नहीं जाने देना है। कुछ नया करने की कोशिश आपकी रंग लाएगी। आप अपने बिजनेस को विदेशों तक लेकर जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। पार्टनरशिप में आप किसी नए काम की शुरुआत करने की प्लानिंग कर सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपके कुछ विरोधी बढ़ सकते हैं। आपके अनचाहे खर्च आपको परेशान करेंगे। दांपत्य जीवन आनंदमय रहेगा। पुराने कर्जों से भी आपको छुटकारा मिलेगा। आपकी किसी से कोई बात बिगड़ सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आपको पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप अपने खर्चों को भी थोड़ा कंट्रोल करने की कोशिश करें। आप किसी से बहसबाजी ना करें। परिवार में चल रही समस्याएं आपको परेशान करेंगी। आपको कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती है। किसी यात्रा पर जाते समय आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। आपने यदि किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। भाई-बहनों का आपका पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपने घर के कामों में लापरवाही कर सकते हैं। यदि आपके पास कुछ पुराना कर्जा था, तो उसे भी आप उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। घूमने-फिरने के दौरान आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपको काम को लेकर टेंशन अधिक रहेगी। आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य से यदि खटपट हो, तो आपको उसे समय रहते निपटाने की कोशिश करनी होगी। विद्यार्थियों की किसी नए कोर्स के प्रति रुचि जागृत हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके कामों में आपके सहयोगी पूरा साथ देंगे और किसी काम को आप समय से आसानी से पूरा कर पाएंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति होने से खुशी होगी। आप अपने आवश्यक कामों का समय से निपटाने की कोशिश करेंगे। रचनात्मक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके सुझावों का स्वागत होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आप किसी मनपसंद जगह घूमने जा सकते हैं। मित्रों के साथ कोई पार्टी आदि को करने की योजना बनाएंगे। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान को तरक्की करते देखकर आपको खुशी होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज नौकरी में कार्यरत लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, उनके कामों में कुछ गड़बड़ी निकल सकती है। आपको संतान के करियर को लेकर भी टेंशन रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती हैं। आपका मन परेशान रहेगा, इसलिए आप भगवान की भक्ति में मन लगाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपको धन को लेकर टेंशन बनी रहेगी।