जांजगीर चांपा। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत का मामला सामने आया है, यहां जांजगीर चांपा जिले के नावागढ़ थाना के ग्राम पंचायत भटली उदयभाटा गांव में देशी शराब का सेवन करने से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
नावागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया की देशी शराब पिने से दो लोगों की मौत हुई है। मरने वाले के नाम सीताराम सतनामी 65 वर्ष उदेभाठा का रहने वाला है, दूसरा रोहित सतनामी 25 वर्ष ग्राम भटली का निवासी है, दोनों लोगों ने एक साथ देशी शराब पिया था, नावागढ़ पुलिस पंचनामा कर नवागढ़ स्वस्थ केंद्र पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया है।
यह खबर आप सबसे पहले ग्रैंड न्यूज़ पर देख रहे है, खबर की अपडेट के लिए बने रहे।
यह खबर आप सबसे पहले Cgsandesh पर देख रहे है, खबर की अपडेट के लिए बने रहे।