रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला जोर शोर से उठा। विपक्ष ने वर्तमान में इन आवासों की स्वीकृति और सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों को गलत बताया और सरकार से सही जानकारी मांगी। उपमुख्यमंत्री इसका संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए, जिससे नाराज होकर सभी कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
विधानसभा के प्रश्नकाल में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह मामला उठाते हुए सरकार से वर्ष 2016 से 2025 के बीच प्रदेश में बनने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी मांगी। उन्होंने इसकी स्वीकृति, व्यय राशि और आवासों की संख्या का ब्यौरा सदन में मांगा । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना पर पिछली सरकार में भी काम हुए हैं परंतु बार बार यह कहना कि एक भी मकान नहीं बने ठीक नहीं है। जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि केंद्र ने 9 लाख और पीएम आवास स्वीकृत किए हैं, पूर्व में 18 लाख मकान स्वीकृत हुए थे जिसमें 11 लाख आवास तैयार हो गए हैं शेष 7 लाख आवास प्रतीक्षा सूची में हैं जो जल्द तैयार कर लिए जाएंगे । डिप्टी सीएम के जवाब पर कांग्रेस विधायकों ने गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए खड़े होकर हंगामा करने लगे और नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन कर दिया।