बिलासपुर | CG: जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आगामी होली पर्व और VVIP प्रवास के मद्देनजर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक पुलिस लाइन परिसर में आयोजित की। बैठक में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, शांति व्यवस्था बनाए रखने, नाकेबंदी पॉइंट्स को मजबूत करने, विजिबल पुलिसिंग और आसूचना संकलन को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।
विशेषकर पराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कड़ाई से नजर रखने के निर्देश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए.