महफूज हैदर, सरगुजा-लखनपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव के दौराब भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई। मिली जानकारी अनुसार काफी दोनों पक्षों में नोक झोक होने के पश्चात् धक्का मुक्की होने लगा तब बीच में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया।
बताया जा रहा है कि यह नोक झोंक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में समर्थन देने के लिए आए हुए नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों के मसले को लेकर के था दोनों पार्टियों अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे यह सोचकर निर्दलीय पार्टी से चुनकर के आए हुए सदस्यों को अपने पक्ष में रखे जाने हेतु दोनों और से नोकझोंक हुआ, क्योंकि हर पार्टी चाहती थी कि अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने लेकिन निर्वाचित जनपद सदस्यों के मनसा अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण दोनों के बीच में काफी ज्यादा नोंक झोंक हुआ।
मिली जानकारी अनुसार, इस दौरान दोनों पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और वर्तमान विधायक और राजेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे, जहां उनके समझने तक मामला शांत हो चुका था, शांति पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न की स्थिति को देखते हुए वह अपने गंतव्य की ओर चले गए।