Panduka News : पांडुका। गरियाबंद जिले में आज 8 मार्च 2025 को उपसरपंच चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें कई पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जबकि कुछ स्थानों पर मतदान के जरिए उपसरपंच चुने गए। इसी कड़ी में विकासखंड छुरा की ग्राम पंचायत तौरेंगा में भी उपसरपंच चुनाव संपन्न हुआ।
तौरेंगा पंचायत में कुल 10 वार्ड हैं, और इस चुनाव में नागेश तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मतों से जीत हासिल की। उनकी इस जीत ने यह साबित कर दिया कि “कांटों के बीच ही गुलाब खिला करते हैं।” चुनावी सफर में विरोधियों ने कई अड़चनें डालीं, लेकिन अंततः “नागेश तिवारी ने एकतरफा जीत दर्ज की।
इस जीत के बाद सरपंच भूपेंद्र ध्रुव और उपसरपंच नागेश तिवारी सहित पंचों ने एकजुट होकर ग्राम विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत तौरेंगा के आश्रित ग्राम दीवना से पहली बार कोई सरपंच चुना गया है। यहां के 22 वर्षीय युवा भूपेंद्र ध्रुव ने सरपंच पद जीतकर इतिहास रच दिया। उनकी इस जीत से गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल है। दोस्त, परिवार और ग्रामवासियों ने उन्हें ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।