जांजगीर चांपा। CG CRIME : जिले के पेण्ड्री नवापारा के मौली दाई मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी के सोने चांदी के अभूषण व अन्य सामान को बरामद भी कर लिया है।
दरअसल, 08 मार्च 2025 को प्रार्थी गोपाल प्रसाद कश्यप निवासी नावापारा (सुकली) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07 मार्च 2025 को ग्राम नवापारा (सुकली) में स्थित मोलीदाई मंदिर में शाम के समय 07.30 बजे से 08.00 बजे रात्रि को पुजा पाठ कर मंदिर में ताला लगा कर बंद किया और अपने घर आ गया था दिनांक 08.03.2025 को सुबह 05.30 बजे बबलू महराज मंदिर में पुजा करने गया तो देखा मंदिर का ताला टूटा हुआ था। मातारानी का श्रृंगार सोने चांदी के जेवर, माईक, एलएडी, डीटीएच व अन्य सामान कुल कीमती 1,91,000/रु का नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी बीच मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की पचेड़ा गांव में रहने वाले गौरीशंकर कश्यप के द्वारा किया गया है जिस पर से गौरीशंकर को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जिससे घटना के संबध मे पुछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनांक 08.03.2025 के रात्रि करीब 03.30 बजे गांव के मौलीमाता के मंदिर में चोरी करने के लिये अपने साथ टांगी, पैरा कत्ता लेकर मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर अंदर से मातारानी के श्रृंगार सोने चांदी के आभूषण सीसीटीवी का टीवी, DVR अन्य सामान को चोरी कर अपने घर में टीन के पेटी बक्सा में छुपाकर रखना बताया जिस पर से आरोपी के घर जाकर उसके बताये अनुसार चोरी के सोने चांदी के अभूषण व अन्य सामान को बरामद कर समक्ष गवाहन के जप्त किया गया है।
आरोपी गौरीशंकर कश्यप पिता स्व.सुमन कश्यप उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्र 10 पचेड़ा हामु. वार्ड क्र 19 विद्या भारती स्कुल के पीेछे सुकलीभाठा थाना जांजगीर के विरुध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।