अभनपुर।CG NEWS : अभनपुर-पाटन मार्ग पर सकरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोमवार को एक हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन के चालक को चलते समय अचानक अटैक आया, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर चालक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गनीमत रही कि जिस स्थान पर हाईवा दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां उस समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।