कुंरा। CG NEWS : नगर पंचायत कुंरा में हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। भाजपा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष गोविंद साहू और सभी पार्षदों ने अपने पद की शपथ ली। इस मौके पर नगर के विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, अशोक सिन्हा, अंजय शुक्ला और मंडल अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और नगर पंचायत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ट्रिपल इंजन सरकार बनाएगी कुंवरगढ़ को विकसित नगर पंचायत
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा, “मैं नगर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन देकर कुंवरगढ़ के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। हमें यह अवसर मिला है कि हम अपने नगर को स्वच्छ, सुंदर, विकसित और आदर्श नगर पंचायत बनाएं। ट्रिपल इंजन की सरकार विकास को नई गति देगी और नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार के संकल्प पत्र में किए गए वादों को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी अब सभी जनप्रतिनिधियों की है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जनता के सुझावों और मार्गदर्शन को प्राथमिकता देते हुए नगर के विकास कार्यों को अंजाम दें।
भाजपा सरकार ने 14 महीनों में किया विकास कार्यों को तेज
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि बीते 14 महीनों में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि अब हमें इस विकास की गति को ट्रिपल इंजन सरकार की शक्ति से और तेज करना है, ताकि नगर और गांव दोनों ही समृद्ध बन सकें।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने विश्वास जताया कि नव-निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और कुंवरगढ़ को एक आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए कार्य करेंगे।
नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं
शर्मा ने नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके सफल कार्यकाल और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नगरवासियों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार नगर के विकास और जनकल्याण के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।