महासमुंद। CG NEWS : जिले के बागबाहरा में जनपद पंचायत के अध्यक्ष चुनाव की तीसरी बार प्रशासन द्वारा तारीख बदलने पर कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप। कहा सत्ता के दबाव में जिला प्रशासन और भाजपा के नेता कर रहे हैं लोकतंत्र की हत्या।
स्थानीय रेस्ट हाउस में खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने बागबाहरा जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव की तारीख में हो रहे तीसरे बार बदलाव पर पत्रकार वार्ता कर कहा प्रशासन बागबाहरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव को सत्ता पक्ष ने अपनी नाकामी और हार के डर से लगातार टालने का शर्मनाक खेल शुरू कर दिया है। पहले 4 मार्च को होने वाले इस चुनाव को प्रशासन ने 8 मार्च तक टाला और अब एक बार फिर 12 मार्च की तिथि घोषित कर दी गई है। यह सीधे-सीधे सत्ता पक्ष की लोकतंत्र विरोधी साजिश है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सत्ता में बैठे लोग चुनावी प्रक्रिया को कुचलकर जनप्रतिनिधियों की स्वतंत्रता को समाप्त करना चाहते हैं।
वहीं जनपद जनपद सदस्यों पर अमानवीय दबाव सहित परिवार पर हमला कर रहा है । बिन्द्रावन क्षेत्र की जनपद सदस्य लता कुम्हार और घुचापाली क्षेत्र की जनपद सदस्य मधुलिका चंद्राकर पर खुलेआम दबाव बनाने के लिए उनके परिवार के सदस्यों का ट्रांसफर 120 किमी दूर सरायपाली कर दिया गया जबकि परीक्षाओं के दौरान शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किय जाता और नियमानुसार अधिकतम 8 किलोमीटर के भीतर ही स्थानांतरण किया जा सकता है। कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने कहा कि सत्ता पक्ष को यह महसूस हुआ कि उसके उम्मीदवार की हार निश्चित है, तो चुनाव की तारीख को बार-बार आगे बढ़ाने का षड्यंत्र रचा गया।