गरियाबंद। CG NEWS : जिले में नक्सल विरोधी अभियान को एक और बड़ी सफलता मिलने जा रही है। पुलिस अधीक्षक एसपी रखेचा ने जानकारी दी है कि आज सुबह 11 बजे पुलिस लाइन गरियाबंद में तीन बड़े नक्सली कैडर आत्मसमर्पण करने वाले हैं। आत्मसमर्पण के दौरान वे अपने ऑटोमैटिक हथियार भी पुलिस के हवाले करेंगे।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। यह आत्मसमर्पण जिले में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस आत्मसमर्पण से अन्य नक्सली भी प्रभावित होंगे और मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित होंगे। जिले में शांति और विकास की प्रक्रिया को और मजबूती मिलने की संभावना है।