अभनपुर । CG NEWS : रायपुर-अभनपुर मार्ग पर देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में आकर बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना राखी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद आरोपी वाहन मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन और उसके चालक का पता लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह क्षेत्र पहले भी कई सड़क दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है। लोग प्रशासन से यहां पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।