नई दिल्ली। Parliament Budget Session 2025 : संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों ने वोटर आईडी नंबर में गड़बड़ी, मणिपुर के हालात और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से प्रश्नकाल जारी रखने का अनुरोध किया, लेकिन नारेबाजी और हंगामे के कारण कार्यवाही रोकनी पड़ी।
बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। विपक्ष इस दौरान अमेरिका के व्यापार टैरिफ, मतदाता सूची में संभावित हेरफेर, वक्फ विधेयक, परिसीमन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के त्रिभाषा नियम जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।
वक्फ विधेयक को लेकर टकराव की आशंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार संसद से अनुदानों की मांगों को मंजूरी दिलाने, बजटीय प्रक्रिया को पूरा करने और वक्फ संशोधन विधेयक जैसे महत्वपूर्ण कानूनों को पारित कराने का प्रयास करेगी। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रश्नकाल के दौरान हंगामा
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तमिलनाडु से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे, तभी विपक्षी सांसदों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। तमिलनाडु में त्रिभाषा मॉडल के विरोध को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की।
दिल्ली में होली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
होली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 9000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो हुड़दंगियों पर सख्ती से नजर रखेंगे।
बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा
बजट सत्र का दूसरा चरण 4 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें कुल 20 बैठकें होंगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुछ संशोधनों के बाद वक्फ विधेयक को स्वीकृति दी थी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार इस विधेयक को जल्द पारित कराने के लिए तत्पर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सत्र में मणिपुर के लिए बजट पेश करेंगी, जिसे लेकर भी चर्चा गर्म रहने की उम्मीद है।