रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund: आज स्थानीय पटवारी कार्यालय के सामने संयुक्त मंच के बैनर तले महासमुंद जिले के हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आज प्रदेशव्यापी हड़ताल पर बैठे हैं।
ये भी पढ़ें : Chhaava : फिल्म ‘छावा’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का आदेश जारी, सीएम साय ने की थी घोषणा
संयुक्त मंच के बैनर तले महासमुंद जिले के सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ और छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाला है।
महिलाओं ने राज्य और केंद्र की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा है कि सरकार की कथनी और करनी में कितना फर्क है। बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का नारा देने वाली राज्य और केंद्र सरकार की बेटियां भरी धूप में हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं।