दिल्ली- शाहरुख ख़ान के जिस बंगले की एक झलक पाने के लिए लोग तरसते हैं, अब आप उस बंगले में रुक सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? नहीं ना..? लेकिन ये सच है, आपको शाहरुख ख़ान के बंगले में रुकने का एक सुनहरा मौका मिल रहा है, वो भी दो दिन के लिए। शाहरुख के बंगले को अंदर से देखना ही कई लोगों का सपना हो सकता है, तो सोचिए किंग ख़ान और गौरी ख़ान आपको उस बंगले में रुकने का मौका दे रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके दिल्ली वाले बंगले की झलक दिखाई दे रही है जिसे गौरी ने ख़ुद डिज़ाइन किया है। गौरी ने इस वीडियो के साथ अपने कैप्शन में ये जानकारी दी है कि आप उनके घर के गेस्ट बन सकते हैं। बस आपको एक कॉन्टेस्ट को जीतना होगा। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख और गौरी ने घर दिलाने वाली संस्था एयरबीएनबी के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत उन्होंने एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है।
https://www.instagram.com/p/CHuW7nwn5fH/
इस कॉन्टेस्ट में लोगों को ये बताना होगा कि उनके लिए ‘ओपन आर्म वेलकम’ के क्या मायने हैं। फैंस को इसका जवाब 30 नवंबर तक देना है। जवाब कहां दे पाएंगे इसकी जानकारी गौरी ने अपने पोस्ट में शेयर की है। जिन दो लोगों के जवाब सबसे अच्छे होंगे उन्हें अगले साल यानी 2021 में वैलेंटाइंस के मौके पर 13 और 14 फरवरी को शाहरुख और गौरी के साउथ दिल्ली वाले आलीशान घर में रुकने का मौका मिलेगा। वीडियो शेयर करते हुए गौरी ने लिखा है , ‘हमारा दिल्ली वाला घर हमारे शुरुआती दिनों की यादों से भरा हुआ है। जो हमने कई सालों में पाया है। ये घर मेरे दिल के बहुत करीब है’।